Chakradharpur Railway Hospital Prepares for Rising COVID-19 Cases with Isolation Centers कोरोना को लेकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल तैयारी बैठक, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Railway Hospital Prepares for Rising COVID-19 Cases with Isolation Centers

कोरोना को लेकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल तैयारी बैठक

चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व में दो बैठकें आयोजित की गई हैं, जिसमें आइसोलेशन सेंटर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 27 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना को लेकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल तैयारी बैठक

चक्रधरपुर।देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र के निर्देश पर विशेष आइसोलेशन सेंटर के 5 कमरों की साफ सफाई की गई और संभावित कोरोना के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा आज देश के केरल सहित विभिन्न शहरों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इससे निपटने के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक की अध्यक्षता में दो बैठको का आह्वान किया गया है। दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले बैठक में अस्पताल में तमाम डॉक्टर शामिल होंगे और कोरोना के बढ़ते प्रभाव तथा चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में इससे निपटने के लिए अस्पताल की व्यवस्था के बारे में चर्चा की जायेगी।

दूसरी बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है। इस बैठक में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान अस्पताल में कमरों आइसोलेशन सेंटर , किट, कोविड टेस्ट इत्यादि की तैयारी और अस्पताल का निरीक्षण शामिल है। 2019 में कोविड अस्पताल बना था रेलवे अस्पताल कोविड 2019 के दौरान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को केंद्र सरकार के निर्देश पर कोविड अस्पताल के तौर पर उपयोग किया गया था। इसके यहां कोरोना की जांच, और इलाज के साथ साथ कोरोना मरीजों के लिए विशेष बेड और आइसोलेशन सेंटर की भी व्यवस्था की गई थी। जिले में उस समय बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। पहला प्लांट पीएसए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट (250 एल पी एम ) जो हवा से जनरेट किया जाता है का उद्घाटन चक्रधरपुर के तत्कालीन डीआरएम विजय कुमार साहू और सर्वो की अध्यक्षा अंजुला साहू के द्वारा सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्र की मौजूदगी में 19 फरवरी 2022 को किया गया था। वहीं दूसरा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मिहिर कुमार चौधरी के द्वारा तत्कालीन डी आर एम विजय कुमार साहू व चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र की मौजूदगी में 8 सितम्बर 2022 को किया गया था। किया था। एमएडब्ल्यूपी/17.0. केजी/सीएम 2 (जी ) क्षमता 6 किलो लीटर युक्त यह प्लांट कुछ दिनों से अचल है। इसको उपयोग में।लाने की तैयारी की जा रही है। अन्य ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप कार्यक्षम है। यहां से सिलेंडर में ऑक्सीजन भरा जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यकता होने वाले मरीजों को दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।