UP Top News Today: 1200 जोड़े एक-दूजे के हुए, बाल विवाह-दहेज के खिलाफ CM योगी का आह्रवान
गोरखपुर में मंगलवार को 1200 जोड़े विवाह बंधन में बंध गए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उधर, पीएम मोदी के 30 जून के कानपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

UP Top News Today 27 मई 2025: गोरखपुर में मंगलवार को 1200 जोड़े विवाह बंधन में बंध गए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रदेश में पहली बार प्रत्येक जोड़ों पर एक लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। 60 हजार रुपये दुल्हन के खाते में किए जा रहे हैं। तो 25 हजार रुपये के उपहार मिल रहे हैं। 15 हजार रुपये व्यवस्था पर खर्च हो रहे हैं। समारोह में सीएम योगी ने सामूहिक विवाह योजना को बाल विवाह और दहेज जैसी बुराइयों के खिलाफ बड़ा अभियान बताया। उन्होंने नवविवाहित युवा जोड़ों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले की सरकार बेटियों के विवाह के लिए जहां 20 हजार रुपए देती थी वहीं हम एक लाख दे रहे हैं। बेटी की शादी की पूरी व्यवस्था सरकार कर रही है। हम बेटी के खाते में रुपए देने के साथ ही सभी सुविधा के सामान दे रहे हैं। उन्होंने यूपी में छह करोड़ लोगों के गरीबी रेखा से ऊपर उठने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना में एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है। रेहड़ी वालों को बैंकों से लोन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा योजना में 5 लाख रुपए का ऋण ब्याज मुक्त दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन को लेकर काम कर रही है।
उधर, पीएम मोदी के 30 जून के कानपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पीएम की जनसभा में लाभार्थी और ग्रामीण अंचलों से भीड़ लाने के लिए 900 बसें लगेंगी। बसों की व्यवस्था को लेकर आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार, अंबुज, कहकशां खातून, मानवेंद्र सिंह ने लाजपत नगर में बैठक की। भाजपा ने जनसभा में वाहन व्यवस्था का प्रमुख चंद्र कुमार को बनाया है। ये वाहन ब्लाकों से लाभार्थियों को सीएसए मैदान में लाएंगे और वहीं से ले जाएंगे। वाहन व्यवस्था प्रमुख चंद्र कुमार ने बताया हर वाहन 29 मई को ब्लाकवार आवंटित करके भेजे जाएंगे। ये लोग ब्लाकों से लाभार्थी और ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों को लाएंगे। बैठक में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान और अनिल दीक्षित रहे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कानपुर में अचानक सक्रिय हुईं एजेंसियां, एयरपोर्ट के 3 किमी दायरे में वेरिफिकेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर यूपी के कानपुर शहर में खुफिया एजेंसियां अचानक से अलर्ट मोड पर आ गई हैं। चकेरी एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे में संदिग्धों का सत्यापन शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोगों से लांग रेंज असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारकों को चिन्हित कर अब तक 20 लोगों से शस्त्र जमा करवा लिए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कानपुर में अचानक सक्रिय हुईं एजेंसियां, एयरपोर्ट के 3 किमी दायरे में वेरिफिकेशन
पार्किंग के झगड़े में सोसाइटी सचिव की चबाई नाक, शराब के नशे में काटा युवक का कान
कानपुर जिले में दो अजब-गजब घटनाएं घटीं। एक घटना शहर में पढ़े लिखे लोगों के बीच हुई जिसमें पार्किंग के पचड़े में सोसायटी सचिव की नाक दांतों से एक फ्लैट मालिक ने काट डाली तो दूसरी घटना ग्रामीण में नशेबाजों के बीच हुई, जिसमें शराब के सुरूर में मोहल्ले के लड़कों ने एक युवक का कान चाकू से काट डाला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पार्किंग के झगड़े में सोसाइटी सचिव की चबाई नाक, शराब के नशे में काटा युवक का कान
नेशनल हाईवे के किनारे मिली यूपी पुलिस के दरोगा की लाश, दौड़ पड़े अफसर
ललितपुर में नेशनल हाईवे के किनारे यूपी पुलिस के दरोगा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिलने की सूचना पर जिले में हड़कंप मच गया है। एसपी मोहम्मद मुश्ताक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नेशनल हाईवे के किनारे मिली यूपी पुलिस के दरोगा की लाश, दौड़ पड़े अफसर
अब परीक्षा में नीला ड्रम कांड, यूनिवर्सिटी एग्जाम में मेरठ मर्डर पर सवाल
मेरठ में इस साल तीन मार्च को 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉय फ़्रैंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जिस ढंग से काटकर नीले रंग के एक ड्रम में सीमेंट से पैक कर मुस्कान-साहिल उत्तराखंड की सैर पर निकल गए थे उससे देश भर में लोग हैरान रह गए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब परीक्षा में नीला ड्रम कांड, यूनिवर्सिटी एग्जाम में मेरठ मर्डर पर सवाल
महिलाओं, बुजुर्गों, छात्राओं को थाने जाने की जरूरत नहीं, पिंक बूथ पर होगा ये काम
साइबर अपराधियों की शिकार महिलाओं, बुजुर्गों और छात्राओं को अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। वे किसी भी नजदीकी पिंक बूथ पर पहुंचकर अपनी शिकायत वहां तैनात पिंक बूथ ऑफिसर (साइबर एक्सपर्ट) के पास दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए शहर के 85 और ग्रामीण इलाके के 14 बूथों पर 133 पिंक बूथ ऑफिसर की तैनाती कर दी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महिलाओं, बुजुर्गों, छात्राओं को थाने जाने की जरूरत नहीं, पिंक बूथ पर होगा ये काम
IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, धोखाधड़ी का 1 और केस दर्ज
जेल में बंद निकांत जैन के खिलाफ लखनऊ की वजीरगंज कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा तालकटोरा आलमनगर रोड पर रहने वाले व्यवसायी हसनरजा अब्बासी ने दर्ज कराया है। निकांत के खिलाफ उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने और धोखाधड़ी कर करोड़ों का बैंक लोन लेने का आरोप लगाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, धोखाधड़ी का 1 और केस दर्ज
संभल सांसद ने कोर्ट में मान ली गलती, जुर्माना देने को भी तैयार; अब आगे क्या ?
संभल सीट से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क बिना नक्शा पास बने मकान के मामले में अब बैक फुट पर हैं। वह इस मामले में जुर्माना देने को तैयार हैं। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब तीन जून को होगी। बता दें कि संभल के मोहल्ला दीपा सराय में बने इस मकान को लेकर सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर पहले ही यह स्वीकार कर लिया था कि मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल सांसद ने कोर्ट में मान ली गलती, जुर्माना देने को भी तैयार; अब आगे क्या ?
सिपाही पत्नी की डांट से बचने के लिए क्रिमिनल बन गया पति, महिला की चेन लूटी
महिला सिपाही की सोने की चेन पति से गिर गई तो उसने पैदल जा रही एक दूसरी महिला की चेन लूट ली। पकड़े जाने पर आरोपित ने खुलासा किया कि पत्नी की डांट से बचने के लिए दूसरी महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई चेन, एक लॉकेट और घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सिपाही पत्नी की डांट से बचने के लिए क्रिमिनल बन गया पति, महिला की चेन लूटी
लखनऊ में ऑफिस खोल बिछाया जाल, लखपती दीदी के नाम पर 1200 महिलाओं से ठगी
केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना के नाम पर गोरखपुर और आसपास के जिलों की 1200 से ज्यादा महिलाओं के झांसा देकर बिहार के जालसाजों ने ठगी की है। शाहपुर पुलिस की जांच में जालसाजी के सभी आरोपित बिहार के दरभंगा जिले के निकले हैं। बिहार पुलिस की मदद से अब उन्हें पकड़ने के लिए शाहपुर पुलिस की कोशिश शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ में ऑफिस खोल बिछाया जाल, लखपती दीदी के नाम पर 1200 महिलाओं से ठगी
सामूहिक विवाह योजना में दोगुनी हुई रकम, बेटी की शादी में अब इतना देगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब गरीब परिवार की बेटी की शादी पर एक लाख रुपया खर्च किया जाएगा। अभी तक सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते थे। यही नहीं अब अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, उनकी पुत्रियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सामूहिक विवाह योजना में दोगुनी हुई रकम, बेटी की शादी में अब इतना देगी योगी सरकार
जूनियर एडेड भर्ती में स्कूल स्तर पर होगा आरक्षण, बेसिक ने भेजा संशोधित प्रस्ताव
सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण अब स्कूल स्तर पर लागू किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के अफसरों ने पहले जिलास्तर पर आरक्षण लागू करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन विधिक राय लेने के बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की तरह ही स्कूल स्तर पर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जूनियर एडेड भर्ती में स्कूल स्तर पर होगा आरक्षण, बेसिक ने भेजा संशोधित प्रस्ताव