Filaria Elimination Program Night Blood Sample Collection in Chaibasa रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए हुआ बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsFilaria Elimination Program Night Blood Sample Collection in Chaibasa

रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए हुआ बैठक

चाइबासा में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रात्री रक्त नमूना संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 मई से 5 जून 2025 तक होगा। स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से माइक्रोफिलेरिया के प्रसारण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 27 May 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए हुआ बैठक

चाइबासा ।प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अमिताभ भगत की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए प्रखड समन्वय समिति, प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक प्रखड कार्यालय में हुई ।प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ, शिव चरण हासदा ने बताया कि दिनांक 30मइ से 1 जून 2025 तक हरीला पंचायत अंतर्गत सेंटिनल ग्राम सिंघपोखरिया में तथा दिनांक 3 मइ से 5 जून2025 तक नरसांडा पंचायत अंतर्गत रैंडम साइट मोचीसाईं में रात 8 बजे से 2 बजे तक लोगों का रक्त नमूना लिया जाएगा। ताकि माइक्रोफिलेरिया के प्रसारण की स्थिति का पता लगाया जा सके।इस विशेष कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग के लिए विभिन्न विभागीय पंचायती राज, आई सी डी एस, जे एस एल पी एस और पुलिस आदि के कर्मियों के सहयोग प्रदान करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वस्त किया।भी

बी डी टेक्निकल पर्यवेक्षक अहसन फारूक ने रात्रि रक्त पट की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सिंघपोखरिया में पिछले 2022 से नाइट बल्ड सर्वे किया जा रहा है। 2022 में 20, 2023 में 18 और 2024 में 11 माइक्रोफिलेरिया धनात्मक रोगी चिन्हित हुए थे। सदर प्रखंड में कुल 947 फाइलेरिया रोगी चिन्हित किए गए हैं ,जिसमें सबसे अधिक 114 फाइलेरिया के रोगी सिर्फ सिंघपोखरिया में हैं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा होता है। प्रारंभ में इसका कोई भी लक्षण प्रकट नहीं होता। लेकिन शरीर के अंदर इसका परजीवी वुचेरेरिया बैनक्रॉफ्टी विकसित होता रहता है जो शरीर के अंगों पांव, हाथ, अंडकोष, स्तन, स्त्री या पुरुष गुप्तांग को 6 माह से 15 वर्ष के बीच कभी भी अचानक आघात पहुंचा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।