Rungta Mines Secures Semi-Final Spot with Thrilling 2-Run Victory over Mishrilal Jain Group मिश्रीलाल जैन ग्रुप को पराजित कर रुंगटा माइंस सेमीफाईनल में, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsRungta Mines Secures Semi-Final Spot with Thrilling 2-Run Victory over Mishrilal Jain Group

मिश्रीलाल जैन ग्रुप को पराजित कर रुंगटा माइंस सेमीफाईनल में

चाईबासा में रुंगटा माइंस लिमिटेड ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को दो रनों से हराकर सेमीफाईनल में स्थान पक्का किया। रुंगटा ने 221 रन बनाये, जिसमें प्रिंस कुमार ने 65 और साकेत कुमार ने 55 रन बनाए। मिश्रीलाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 26 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
मिश्रीलाल जैन ग्रुप को पराजित कर रुंगटा माइंस सेमीफाईनल में

चाईबासा। राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे अंतर संस्थानिक लीग के अंतिम लीग मैच में रुंगटा माइंस लिमिटेड चाईबासा ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र दो रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। रुंगटा माइंस की ये लगातार तीसरी जीत है। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 221 रखा बनाए। प्रिंस कुमार यादव ने 65 तथा साकेत कुमार सिंह ने 55 रनों की पारी खेली। जबाबी पारी खेलने उतरी मिश्रीलाल जैन ग्रुप ने हिमांशु गुप्ता की शानदार बल्लेबाजी (172 नाबाद) की बदौलत बीस ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 219 रन ही बना पाई और दो रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी।

अंतिम ओवर में मिश्रीलाल जैन ग्रुप को जीत के लिए 24 रनों की आवश्यकता थी परंतु हिमांशु ने तीन छक्के एवं एक चौका जड़कर 22 रन ही जुटा पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।