जर्जर हाईमास्ट देख कर बोलीं कमिश्नर, तुरंत बदलवाएं नहीं तो गिर जाएगा
Lucknow News - कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने खराब स्ट्रीट लाइटों और हाई मास्ट के तुरंत प्रतिस्थापन का निर्देश दिया। उन्होंने लोकबंधु अस्पताल चौराहे का निरीक्षण करते हुए चिंता व्यक्त की कि आंधी-बारिश के मौसम में यह खतरनाक...

कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद खराब-जर्जर स्ट्रीट लाइटों और हाई मास्ट को बदला नहीं जा रहा है। मंगलवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार निरीक्षण पर निकले। इस दौरान लोकबंधु अस्पताल चौराहे पर जर्जर हाईमास्ट देखकर कमिश्नर नाराज हुईं। कहा कि इसे तुरंत बदलवाइए। आंधी-बारिश का सीजन है। क्या दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं? कमिश्नर ने सभी ऐसे जर्जर और खराब हाई मास्ट और स्ट्रीट लाइटों को बदलने का निर्देश दिया जो खतरनाक हो सकते हैं। साथ ही कहा कि स्ट्रीट लाइटें या हाईमास्ट न चालू होना ठीक नहीं है। इस संबंध में हाल ही में वह चिट्ठी भी लिख चुकी हैं।
कमिश्नर ने सबसे पहले चार एकड़ में विकसित गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क मेंटेनेंस का टेंडर निकाल कर पार्क के सौंदर्यीकरण व सिविल कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। लोकबंधु चौराहे के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि एलडीए सड़क चौड़ी करने का कार्य करा रहा है। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि इस कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। कमिश्नर ने अवध इनडोर स्पोर्ट स्टेडियम (आशियाना) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेडियम व सभी खेलों का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर कराया जाए। इंन डोर स्टेडियम की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। वनस्थली पार्क के निरीक्षण में बिना पेड़ों की कटाई किए इसको संवारने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।