Fatal Accident Cyclist Killed by Van Near Naimish Dham During Amavasya Bath अमावस्या स्नान के लिए जा रहे बुजुर्ग अधेड़ की वैन की टक्कर से मौत, आठ घायल, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFatal Accident Cyclist Killed by Van Near Naimish Dham During Amavasya Bath

अमावस्या स्नान के लिए जा रहे बुजुर्ग अधेड़ की वैन की टक्कर से मौत, आठ घायल

Sitapur News - मछरेहटा क्षेत्र के रूपपुर में मंगलवार सुबह एक वैन की टक्कर से 55 वर्षीय सोहन की मौके पर मौत हो गई। वह नैमिष धाम में अमावस्या स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे में वैन में सवार आठ लोग भी घायल हो गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 28 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
अमावस्या स्नान के लिए जा रहे बुजुर्ग अधेड़ की वैन की टक्कर से मौत, आठ घायल

मछरेहटा, संवाददाता। मछरेहटा क्षेत्र के रूपपुर में मंगलवार सुबह नैमिष धाम अमावस्या का स्नान करने जा रहे अधेड़ को वैन ने जोरदार मार दी। घटना में बुजुर्ग के मौके पर ही मौत हो गई। घटना में नैमिष से स्नान करके लौट रहे वैन सवार आठ लोग घायल हैं। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछरेहटा क्षेत्र के रुपपुर के पास सुबह सुबह हादसे में बुजुर्ग सोहन की मौत हो गई। नैमिष से अमावस्या नहा कर लखीमपुर जिला के चटरा पुरवा थाना निघासन के रहने घर एक ही परिवार के लोग वैन पर सवार होकर वापस जा रहे थे।

तभी कल्ली खैराबाद मार्ग पर स्थित रूपपुर के पास हादसा हो गया। घटना में सोहन उम्र (55) साइकिल से हर अमावस्या कि तरह इस बार भी जा रहे नैमिष स्नान के लिए जा रहे थे। तभी रुपपुर के पास सामने से आ रही तेज वैन ने जोरदार टक़्कर मार दी, जिसमें सोहन कि मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर के शव को पीएम के लिए भेज दिया। शेष लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मछरेहटा में इलाज जारी है। थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने बताया इको वैन ने साइकिल सवार कको टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फरार वैन चालक को जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है, जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।