राइस मिल की बिल्डिंग पर कब्जे की कोशिश
Shahjahnpur News - बंडा रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास बंद पड़ी सीमा राइस मिल में मंगलवार को कब्जे की कोशिश हुई। मिल के मालिक गुरताजवीर सिंह ने किरायेदार से किराया मांगा, लेकिन किरायेदार की पत्नी ने ताला डाल...

खुटार, संवाददाता। बंडा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास बंद पड़ी सीमा राइस मिल की बिल्डिंग पर मंगलवार को कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, मिल स्वामी गुरताजवीर सिंह ने राइस मिल को खरीदने के बाद गोदाम किराए पर दे दिए थे, जबकि मकान एक साल पहले किराए पर उठाया था। मकान में रहने वाले किरायेदार ने कुछ महीनों बाद किराया देना बंद कर दिया और मकान खाली करने की बात पर टालमटोल करने लगा। मंगलवार को जब मिल स्वामी किराया मांगने पहुंचा, तो किरायेदार की पत्नी ने मिल परिसर के भीतर से ताला डाल दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्वामी किसी तरह भीतर दाखिल हुआ, लेकिन किरायेदार की पत्नी अपनी बेटी के साथ दो मंजिला कमरे में बंद हो गई। पुलिस और स्वामी देर शाम तक मौके पर मौजूद रहे, जबकि किरायेदार फरार बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।