जलजमाव की समस्या के निदान के लिए सौंपा पत्रक
Mau News - तहसील क्षेत्र के पालपुरा दुबारी में नाली सफाई नहीं किए जाने के चलते आम रास्ते पर जल जमाव की समस्या को लेकर ग्रामीण दुश्वारियां झेल रहे हैं।

मधुबन। तहसील क्षेत्र के पालपुरा दुबारी में नाली सफाई नहीं किए जाने के चलते आम रास्ते पर जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीण दुश्वारियां झेल रहे हैं। समस्या समाधान के लिए कई बार खण्ड विकास अधिकारी फतहपुर मंडाव से मांग की। बावजूद इसके संवेदनहीन बने रहे। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कार्यदाई संस्था द्वारा अधूरा नाली निर्माण कराया गया है। उधर, सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई नहीं किए जाने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते सड़न और बदबू के चलते आवागमन करने वालों के लिए समस्या बनी है। ग्रामीणों ने जल जमाव के कारण संक्रामक रोग फैलने के आसार व्यक्त किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुबाष चन्द, रजनीश, नितीश, दीपक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।