Children Explore Police Operations During Summer Camp Visit राजकीय इंटर कालेज के बच्चों ने समझी पुलिस कार्यप्रणाली, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsChildren Explore Police Operations During Summer Camp Visit

राजकीय इंटर कालेज के बच्चों ने समझी पुलिस कार्यप्रणाली

Shahjahnpur News - कांट के राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने मंगलवार को समर कैंप के दौरान कोतवाली का भ्रमण किया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली, रिपोर्ट दर्ज करने के नियम और सुरक्षा के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 28 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय इंटर कालेज के बच्चों ने समझी पुलिस कार्यप्रणाली

कांट। नगर के राजकीय इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के दौरान मंगलवार को बच्चों को कोतवाली का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। छात्र- छात्राओं के सवालों का जबाब देकर प्रभारी निरीक्षक ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। मंगलवार को कोतवाली पर पहुंचे कालेज के बच्चों को प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने क्राइम होने पर रिपोर्ट दर्ज करने के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के नियमों को समझाया। इस दौरान कोतवाल ने कहा कि पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए है, इसलिए उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है।

महिला कांस्टेबल मनी गर्ग ने छात्राओं के पुलिस में भर्ती होने के बारे मे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों को कोई परेशान करे तो अबिलम्ब उसकी शिकायत पुलिस में करें। आपकी खामोशी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इस मौके पर शिक्षक सुरेंद्र पाल सिंह, पंकज कुमार, सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार राजपूत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।