Mirzapur Riverbank Erosion Threatens Villages Urgent Repairs Needed तटबन्ध की मरम्मत न होने से कटान का खतरा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMirzapur Riverbank Erosion Threatens Villages Urgent Repairs Needed

तटबन्ध की मरम्मत न होने से कटान का खतरा

Shahjahnpur News - मिर्जापुर क्षेत्र में रामगंगा नदी के कटान से कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। कीलापुर गांव में करोड़ों की लागत से बनाए गए तटबन्ध के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तटबन्ध की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 28 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
तटबन्ध की मरम्मत न होने से कटान का खतरा

मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर क्षेत्र में रामगंगा हर साल कटान से भारी तबाही मचाती है। कटान के चलते कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और सैकड़ों परिवार भूमिहीन हो गए हैं। इसी खतरे से बचाव के लिए कीलापुर गांव में करोड़ों की लागत से लगभग 1900 मीटर लंबा तटबन्ध बनाया गया था, लेकिन अब यह तटबन्ध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। समय रहते इसकी मरम्मत न होने से एक बार फिर कटान का खतरा मंडराने लगा है। रामगंगा के कटाव से मिर्जापुर विकास खंड के कीलापुर, पहरूआ, कुनिया, हरिहरपुर, अतरी, वीघापुर, औरंगाबाद, पहाड़पुर, मईखुर्दकला, सोहड़ा समेत दर्जनों गांव हर साल प्रभावित होते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि तटबन्ध बनने से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब इसकी अनदेखी भारी पड़ सकती है। कीलापुर के प्रधान आदेश प्रधान ने बताया कि तटबन्ध की शुरुआत में ही करीब 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है, जबकि मड़ैया गांव के पास तटबन्ध बुरी तरह टूटा हुआ है। अन्य स्थानों पर भी स्थिति खराब है। ग्रामीणों ने मांग की है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही तटबन्ध की मरम्मत कराई जाए, ताकि संभावित तबाही को टाला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।