16 Crore Investment to Improve 19 Black Spots on Roads to Reduce Accidents जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर खर्च होगे 16 करोड़ रुपये, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras News16 Crore Investment to Improve 19 Black Spots on Roads to Reduce Accidents

जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर खर्च होगे 16 करोड़ रुपये

Hathras News - फोटो कैप्शन- जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट खर्च होगे 16जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट खर्च होगे 16जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट खर्च होगे 16जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट खर्च

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 28 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर  खर्च होगे 16 करोड़ रुपये

फोटो कैप्शन- 36 मैण्डू रोड पर बना ब्लैक स्पॉट जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर खर्च होगे 16 करोड़ रुपये -लोक निमार्ण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा -देहात के ब्लॉक स्पॉटों पर भी होगा बेहतर काम -काफी हद तक लगेगी सड़क हादसों पर लगाम हाथरस,कार्यालय संवाददाता। जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर जल्द ही काम शुरु होने वाला है। लोक निर्माण विभाग ने पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इन पर 16 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसके बाद सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आ सकती है। जनपद में आये दिन सड़क हादसों में तमाम लोगों की जान जा रही है।

एक-एक साथ कई लोग मर रहे है। इनमें काफी हादसे ब्लैक स्पाट पर हो रहे है।इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने जिले के सभी ब्लैक स्पॉट स्थलों का निरीक्षण किया और उसके बाद पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इन स्थलों पर काम करने के लिए 16 करोड रुपये खर्च होगे। प्रस्ताव भी डीएम के हस्ताक्षर से भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद बड़े पैमाने पर उन पर काम होगा। लोक निर्माण विभाग ने अपने प्रस्ताव में पूरा उल्लेख किया है। नगला भुस से लेकर नगला उम्मेद तक मार्ग की दूरी दस किलो मीटर की है। सात किलो मीटर का भाग आबादी में आता है। इसमें रेलवे लाइन क्रास करती है। मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न जगहों पर रोटरी, आई लैण्ड, सड़क चौडी़करण,आरओबी पर ब्यू कटकर एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य होने है। इसोली जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग पर वाहनों की स्पीड अत्याधिक होने के कारण टीआई जंक्शन पर अधिक दुघर्टनाएं होती है। इसलिए टीआई जंक्शन का सुधार होना जरुरी है। राज मार्ग पर संख्या 122 पर वाहनों की स्पीड अत्याधिक होने के कारण टीवाई जंक्शन पर दुर्घटनाएं अधिक होती है। वहां सुधार कराया जाना जरुरी है।मैण्डू से लेकर मुरसान तक सुरक्षात्मक कार्य होने है। हसायन वाण से मोहब्बतपुरा मार्ग की लंबाई आठ किलो मीटर है। यहां अत्याधिक आवागमन रहता है। यहां दुर्घटनाएं होती है। मई कुरसण्डा मार्ग पर भी काम प्रस्तावित किया गया है। हाथरस से जलेसर रोड की लंबाई 18 किलो मीटर है। इस मार्ग पर वाहनों की स्पीड अधिक रहती है। नगला रति हसायन गडौला मार्ग , बल्देव मई खंदोली मार्ग, सासनी अकराबाद मार्ग, अलीगढ़ एटा मार्ग जोकि तहसील सिकंदराराऊ के सामने से होकर गुजर रहा है। इस पर अधिक हादसे होते है। अप्रैल 2025 में ही यह मार्ग लोक निमार्ण विभाग को हस्तानतिरत किया गया है। सादाबाद मुरसान मार्ग, के अलावा एनएच 530 बी बाईपास को क्रास करते हुए दाऊही की ओर गया है। इस मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज, डिग्री कालेज अधिक है। यहां भी सुरक्षात्मक कार्य होना जरुरी है। कुरसण्डा से नगला मोहन के अलावा अन्य मार्ग शामिल है। वर्जन- 16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही उसे शासन से मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद ब्लैक स्पॉट स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्य करायेंगे जाएंगे। इसके बाद निश्चति की सड़क हादसों में कमी आएगी। संजीव वर्मा, एक्सईएन पीडब्लूडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।