Raid in Khurja 115 Expired Cold Drinks Seized by Food Safety Team दुकानों पर छापेमारी, 115 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRaid in Khurja 115 Expired Cold Drinks Seized by Food Safety Team

दुकानों पर छापेमारी, 115 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद

Bulandsehar News - तहसील खुर्जा क्षेत्र में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने दो दुकानों पर छापेमारी की। 115 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद हुईं, जिनमें से 40 प्रदीप कुमार की दुकान से और 75 मेहुल सैनी की दुकान से मिलीं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 28 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
दुकानों पर छापेमारी, 115 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद

तहसील खुर्जा क्षेत्र के दो स्थानों पर स्थित दुकानों से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी के बाद 115 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद की है। कोल्ड ड्रिंक के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी। जिसमें अलीगढ़ चुंगी के निकट स्थित देशी शराब ठेके के पास दुकान पर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने की बात कही गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार और खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार की रात को प्रदीप कुमार की दुकान पर छापेमारी की। जहां पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल की जांच की गई।

विभिन्न कंपनियां की एक्सपायरी 40 कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली। सभी बोतलों को जब्त कर नष्ट कराया गया। साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए। पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि यह बोतल पदम की पुलिया स्थित थोक विक्रेता के यहां से आई हैं। टीम ने तुरंत पदम पुलिया के पास मेहुल सैनी की दुकान पर छापेमारी की। जहां पर विभिन्न कंपनियों की 75 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली। एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।