Hindustan Initiative Addressing Entrepreneurs Issues in Bulandshahr उद्यमियों की समस्याओं का होगा निस्तारण, डीएम ने दिए निर्देश, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHindustan Initiative Addressing Entrepreneurs Issues in Bulandshahr

उद्यमियों की समस्याओं का होगा निस्तारण, डीएम ने दिए निर्देश

Bulandsehar News - हिन्दुस्तान द्वारा शुरू की गई 'बोले हिन्दुस्तान' मुहिम के तहत 25 मई को सिकंदराबाद के उद्यमियों की समस्याओं को उठाया गया। मंगलवार को हुई बैठक में डीएम श्रुति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 28 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
उद्यमियों की समस्याओं का होगा निस्तारण, डीएम ने दिए निर्देश

आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले हिन्दुस्तान मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न वर्ग के लोगों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। बीते 25 मई को बोले बुलंदशहर के अंतर्गत सिकंदराबाद के उद्यमियों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर मंगलवार को कलक्ट्रेटसभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में डीएम श्रुति ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। जिसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी कार्य संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए।

औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बारिश के मौसम से पूर्व नालों की सफाई भी कराई जाए, जिससे जल जमाव की कोई समस्या न हो। उर्जा निगम से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को संबंधित उद्यमी से वार्ता कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों का संबंधित विभागों के द्वारा निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को दिए गए। साथ ही डीएम ने एकल विंडो सिस्टम/निवेश मित्र पोर्टल से प्राप्त विभिन्न प्रकार के उद्योग संबंधी कार्यों को समयावधि पूर्व ही निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ निशा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।