Tragic Accident in Sitapur Young Laborer Dies After Falling from Truck ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Accident in Sitapur Young Laborer Dies After Falling from Truck

ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की मौत

Sitapur News - सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में ठाकुर नगर गांव के पास लकड़ी लदी ट्राली से गिरकर 35 वर्षीय श्यामा कुमार गंभीर घायल हो गए। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 28 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की मौत

सीतापुर, संवाददाता। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के ठाकुर नगर गांव के पास लकड़ी लदी ट्राली के टूल पर बैठा युवक गिरने से गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे नैमिषारण्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैमिषारण्य थाना इलाके के ठाकुर निवासी श्यामा कुमार उर्फ श्यामू (35) मजदूरी करता था, मंगलवार को वह लकड़ी लदी ट्राली से नैमिषारण्य की ओर जा रहा था। रास्ते में ठाकुर नगर तिराहे के पास अचानक टूल से नीचे गिरने वह ट्राली के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण एवं परिजन एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

आनन-फानन में उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैमिषारण्य लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को चालक सहित कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।