Tragic Death of Bihar Man After Falling from Palm Tree in Kushinagar ताड़ के पेड़ से गिरकर बिहार के अधेड़ की मौत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Death of Bihar Man After Falling from Palm Tree in Kushinagar

ताड़ के पेड़ से गिरकर बिहार के अधेड़ की मौत

Kushinagar News - मल्लूडीह (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुड़वा दिलीपनगर के गोपाल टोला में शनिवार की रात ताड़ के पेड़ से गिरकर बिहार न

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 26 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
ताड़ के पेड़ से गिरकर बिहार के अधेड़ की मौत

मल्लूडीह (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुड़वा दिलीपनगर के गोपाल टोला में शनिवार की रात ताड़ के पेड़ से गिरकर बिहार निवासी एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को देर रात ताड़ के पेड़ पर चढ़े अधेड़ की नीचे गिरकर मौत हो गई। मृतक अर्जुन पुत्र रामबालक बिहार के बोधगया के ग्राम जिकिरिया का निवासी था। देर रात तक जब काम से वह वापस कमरे पर नहीं पहुंचा तो साथी उसे खोजते हुए ग्राम सभा कुड़वा दिलीपनगर के गोपाल टोला पहुंचे। वहां वह ताड़ के पेड़ के नीचे मृत मिला।

वह गुरुमिहया निवासी एक व्यक्ति के घर रहकर ताड़ी उतारता था और एक ठेके पर काम करता था। बिहार के आधा दर्जन ताड़ीवान कुड़वा चौराहे पर रहते हैं। उनका कहना है कि कोई भी कागज काम कराने का ठेकेदार द्वारा नहीं दिया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसआई मनोज पाण्डेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन घर से आ रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।