शहर में फुटपाथ पर हो गए कब्जे, पैदल कहां चलें
Hathras News - फोटो 34 शहर के बैनीगंज में शनिवार को अतिक्रमण कारियों द्वारा फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमणशहर में फुटपाथ पर हो कब्जे, पैदल कहां चलेंशहर में फुटपाथ पर हो

फोटो 34 शहर के बैनीगंज में शनिवार को अतिक्रमण कारियों द्वारा फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण फोटो 35 शहर के बैनीगंज पंजाबी मार्केट में शनिवार को अतिक्रमण कारियों द्वारा फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण फोटो 36 शहर के बागला मार्ग पर दुकानदारों ने किया अतिक्रमण फोटो 37 शहर के पंजाबी मार्केट में दुकानों के आगे अतिक्रमण। फोटो 38 शहर के कमला बाजार में दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण शहर में फुटपाथ पर हो गए कब्जे, पैदल कहां चलें प्रमुख बाजारों से मार्गों तक अवैध कब्जे नहीं रोक पा रहे जिम्मेदार विभाग मंडलायुक्त की िहदायत के बाद भी नहीं हटे अवैध कब्जे हाथरस।
शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर आम मार्गों तक फुटपाथों पर अवैध कब्जे हैं। कहीं दुकानदारों ने अपना सामान फैला रखा है तो कहीं ठेले खड़े हैं। कई स्थानों पर फुटपाथ गायब से हो गए हैं। कई बार अभियान चला अतिक्रमण हटाया गया। लोग कुछ समय बाद फिर से अतिक्रमण पैर पसार लेता है। आज तक फुटपाथ पर कब्जे नहीं हट सके। इससे आम नागरिकों को सड़क पर चलना मजबूरी बन गया है। ऐसे में उनकी जान का जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। शहर के रामलीला मैदान, घंटाघर, बैनीगंज, सासनी गेट, कमला बाजार, हलवाई खाना, गुडिहाई बाजार आदि बाजारों में दुकानों में समान रखने की बजय लोग सड़कों पर सामान को सजा रहे हैं। बाजार में पालिका के द्वारा पूर्व में पीली पट्टी बनाई गई। अतिक्रमण कारियों के आगोश में पीली पट्टी दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। साथ ही दुकानदारों व हथठेले खड़े रहते हैं। साथ ही सबसे खास बात यह है कि शहर बैनीगंज व नयागंज बाजार में तो लोगों का पैदल चलना भी मुशिकल हो जाता है। वहीं मथुरा बरेली मार्ग पर फुटपाथ वाहन खड़े रहते हैं। इसी तरह आगरा अलीगढ मार्ग पर भी वाहन फुटपाथ पर खड़े रहते हैं। इस कारण यहां सुबह से शाम तक जाम लगता है। लोगों का पैदल चलना मुशिकल हो रहा है। अतिक्रमण से सिकुडती सड़कों पर किसी का ध्यान नहीं है। इस कारण यहां दुर्घटनाओं की आंशका बनी रहती है। - सबसे ज्यादा महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों के लिए मुश्किल फुटपाथ नहीं होने से सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों को होती है। महिलाएं अपने बच्चों के साथ शॉपिंग करने जाती हैं उनको दुश्वारी होती है। पैदल चलने की फुटपाथ पर जगह ही नहीं है तो आखिर वह चलें कहां। सड़कों पर ट्रैफिक से बचने को फुटपाथ पर चलना बेहतर है। फुटपाथ ही नहीं तो कहां चलें। पूरे शहर में नहीं वाहनों के खड़े करने के कहीं इंतजाम शहर में में फिलहाल कोई स्थान ऐसा नहीं है। जहा लोग चार पहियाा व दो पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई स्थान चयनित नहीं है। इस कारण बाजारों में चार पहिया वाहन खूब फर्राटा भरते हैं। इस कारण जाम का सबसे बड़ा कारण यह भी है। - निगम के अभियान बेअसर, फुटपाथ जस के तस हाथरस शहर में फुटपाथ गायब हैं। कारण उन पर जगह-जगह अवैध कब्जा है। इससे राहगीर परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। नगर निगम पुलिस के साथ मिलकर जो विशेष अभियान चलाता है। इसका असर कुछ घंटे ही रहता है। इसके बाद हालात जस के तस हो जाते हैं। आम नागरिक आजिज आ गए हैं। लोगों का कहना है कि फुटपाथों से अवैध कब्जा स्थाई तौर से हटाया जाना चाहिए। तभी राहगीरों को फुटपाथ का लाभ मिल सकेगा। दुकानदार बेखौफ अंदाज में अपनी दुकान फुटपाथ पर सजा लेते हैं। शहर के अलीगढ रोड पर भी नए फुटपाथ पर कब्जे हो गए हैं। मथुरा बरेली मार्ग पर भी कब्जे हैं। नगर पालिका ने अभियान चलाया पर कुछ समय के बाद हालात जस के तस हो गए। - यह व्यवस्थाएं की जाएं फुटपाथ सभी जगह साफ सुधरे और खाली होने चाहिए किसी फुटपाथ पर दुकानें लगाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए फुटपाथ पर ठेले लगाए जा रहे हैं इन पर अंकुश लगाया जाए वेंडिंग जोन में भी फुटपाथ पर सामान बिखरा दिखाई देता है यह भी रुके मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुटपाथ जरूर होने चाहिए फुटपाथ का एरिया चिन्हित हो, जिससे कि लोग सड़क पर न चलें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।