निर्माण कार्य में विलंब को जिम्मेदार संस्थाओं पर जुर्माना लगाया जाए : मंत्री
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में निर्माणाधीन एवं स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कार्य समयसीमा से बाहर न जाए। हथौड़ा...

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में निर्माणाधीन एवं स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की बैठक का आयोजन सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन में किया गया। बैठक अध्यक्षता वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की। उन्होंने जनपद में चल रही विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की। एक-एक परियोजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी कार्य निर्धारित समयसीमा से बाहर नहीं जाना चाहिए। जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हथौड़ा स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे 26 दिसंबर 2025 से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।
मंत्री ने निर्देश दिए कि कार्य शीघ्र पूरा कर हस्तगत की कार्यवाही कराई जाए। शहीद द्वार पर प्रस्तावित मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा प्लेनेटोरियम की योजना शासन को प्रेषित की जा चुकी है और टेंडर की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। नगर निगम के जोनल ऑफिस के निर्माण कार्य की भी प्रगति संतोषजनक बताई गई, जिसे समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। नगर निगम के मुख्य कार्यालय के संबंध में अधिशाषी अभियंता सीएंडडीएस ने जानकारी दी कि इसका कार्य नवम्बर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कार्य में हो रही देरी और धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए तथा विलंब के लिए जिम्मेदार संस्थाओं पर पेनाल्टी भी लगाई जाए। हॉकी क्लब में एस्ट्रोटर्फ के लिए श परियोजना प्रस्ताव निदेशालय, लखनऊ को प्रेषित करने के निर्देश दिए। सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है जबकि नगर निगम के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब शिलान्यास होना शेष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।