Severe Storms Disrupt Power Supply in Bulandshahr Over 300 Villages Affected आंधी-बारिश से 300 से अधिक गांव की बिजली ठप, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSevere Storms Disrupt Power Supply in Bulandshahr Over 300 Villages Affected

आंधी-बारिश से 300 से अधिक गांव की बिजली ठप

Bulandsehar News - बुलंदशहर में आंधी-बारिश के कारण बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। शनिवार रात फिर से आंधी आई, जिससे शहर और 300 से अधिक गांवों की बिजली ठप हो गई। पावर कॉरपोरेशन की टीम सप्लाई को सामान्य करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से 300 से अधिक गांव की बिजली ठप

बुलंदशहर। आंधी-बारिश से चौपट हुई बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए पावर कॉरपोरेशन की टीम लगी हुई हैं। जैसे ही सप्लाई सुचारु होती है, फिर आंधी से सप्लाई ठप हो रही है। अब शनिवार रात फिर आंधी-बारिश के चलते जगह-जगह फाल्ट के साथ लाइन टूटकर गिर गईं। जिसके चलते करीब शहर समेत 300 से अधिक गांवों की बिजली ठप हो गई। करीब दो बजे ठप हुई सप्लाई सुबह करीब 9 बजे सुचारु हो सकी। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। आंधी-बारिश के चलते बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। हर दूसरे-तीसरे दिन आंधी के चलते पोल के साथ लाइन टूट रही हैं।

जिससे बिजली संकट बना हुआ है। कई गांव ऐसे हैं जहां 50 घंटे बाद बिजली सप्लाई सुचारु हो सकी। अब फिर शनिवार रात आंधी बारिश के चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई। शहर समेत 300 से अधिक गांव में बिजली संकट हो गया। आंधी-बारिश के बाद पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली। हालांकि शहर में कुछ देर बाद ही सप्लाई को सुचारू कर दिया गया, लेकिन देहात क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक भी बिजली सप्लाई से चालू नहीं हो सकी। सुबह बिजली सप्लाई से चालू होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस तो ली, लेकिन दिनभर ट्रिपिंग ने परेशान किया। - आंधी बारिश में सबसे पहले ठप होती है बिजली अब मौसम में बदलाव होते ही लोगों में डर देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि पिछले कुछ दिनों में आंधी बारिश के बाद बिजली सप्लाई पटरी पर नहीं लौटी है। अब जैसे ही मौसम बिगड़ा है तो सबसे पहले बिजली सप्लाई ठप होने का डर लगा रहता है। - 50 घंटे बाद मिली बिजली, आंधी ने फिर कर दी ठप जनपद में ऐसे कई गांव है जहां 50 घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई, लेकिन शनिवार देर रात आंधी-बारिश के बाद फिर बिजली संकट बन गया। हालांकि पावर कॉरपोरेशन की टीम लगी हुई है। सप्लाई को सामान्य करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। कोट-- आंधी-बारिश के चलते सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा बेहतर आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही सभी क्षेत्रों में सप्लाई को सामान्य कर दिया जाएगा। - संजीव कुमार, चीफ इंजीनियर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।