Devband Police Arrests 39 Wanted Criminals Under Court Warrants देवबंद पुलिस ने 39 वारंटियों को भेजा जेल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband Police Arrests 39 Wanted Criminals Under Court Warrants

देवबंद पुलिस ने 39 वारंटियों को भेजा जेल

Saharanpur News - देवबंद कोतवाली पुलिस ने रविवार को 39 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी थे। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की और सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
देवबंद पुलिस ने 39 वारंटियों को भेजा जेल

देवबंद कोतवाली पुलिस ने रविवार को अलग अलग मामलों में फरार चल रहे 39 वांछितो को गिरफ्तार किया। जहां सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी थे वहीं उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 39 आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान गांव बास्तम निवासी विसन त्यागी, मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी शाहनवाज, मटरू निवासी गांधी कालोनी, करंजाली गांव निवासी मादा, पेलू हरपाल व बबलू, अशोक बाबूपुर निवासी नगली रोड, अरुण व गुल्लू निवासी लालवाला, कमल निवासी वाल्मीकि बस्ती, रवि निवासी कुरड़ी, इकबाल निवासी मोहल्ला कोटला, इमरान निवासी जड़ौदा जट, जुबैर निवासी गागलहेड़ी, कपिल, निवासी फतेहपुर, सुशील निवासी चंदेना कोली, मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी तहसीन, शराफत, आरिफ, अकबर, इसरार निवासी मोहल्ला बेरियान, जाबिर, शादाब, कय्यूम, शौकीन निवासी हाशिमपुरा, आजम निवासी शाहबुखारी, रोहित निवासी अकबरपुर माजरा, विकास कुमार निवासी कुरलकी, मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी जावेद अंसारी को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।