समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
अल्मोड़ा में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक समस्याओं का निदान नहीं होने आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी और सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों की पहली बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने समस्याओं का निदान नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द निदान नहीं होने पर आंदोलन को बाध्य होने की चेतावनी दी। रविवार को शिक्षक भवन में ही बैठक में जिलाध्यक्ष किशोर जोशी और जिला मंत्री जगदीश भंडारी के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। स्याल्दे ब्लॉक की ओर से शांति जुयाल ने चयन वेतनमान को लेकर अपनी मांग रखी। वहीं, सल्ट ब्लॉक की कार्यकारिणी ने बीईओ और शिक्षकों के बीच उत्पन्न गतिरोध को दूर करने की मांग उठाई।
सभी ब्लॉकों की ओर से अपनी लिखित समस्याएं प्रस्तुत की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।