जून में जारी होगी किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बनी हुई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बनी हुई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। अब 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में आने वाली है। किसान इस राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कृषि अफसरों का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी हो सकती है। हाल ही में 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की गई थी। जिले में दो लाख 38 हजार किसान सम्मान निधि के दायरे में आते हैं।
ई केवाईसी कराने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि पीएम किसान योजना 2019 में शुरू की गई थी। जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के तहत हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। यानी साल में तीन किस्तें मिलकर कुल 6000 रुपये की मदद होती है। यह पैसा खेती के लिए बीज, खाद या अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। हाल ही में 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की गई थी। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जून माह में जारी होगी। जून माह के पहले सप्ताह में किस्त जारी होने की संभावना है। 20वीं किस्त पाने के लिए ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। किसान इसे घर से पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन दिक्कत हो, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमेट्रिक ईकेवाईसी करवाएं। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है और जमीन के दस्तावेज सही हैं। अगर कोई गलती है, तो उसे जल्द ठीक करें, वरना किस्त अटक सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।