ट्रैक्टर-ट्राली में 140 कुंतल खैर की लकड़ी पकड़ी,तस्कर फरार
Rampur News - वन विभाग ने पीपली वन से चोरी की गई 140 कुंतल खैर की लकड़ी बरामद की। वन रेंजर को सूचना मिली थी कि तस्कर लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्राली में ले जा रहे थे। जब विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को रोका, तस्कर मौके से...

पीपली वन से खैर की लकड़ी चोरी कर तस्करी को ले जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर ट्रैक्टर-ट्राली में लदी 140 कुंतल खैर की लकड़ी बरामद कर ली। जबकि,आरोपी मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्राली को सलारपुर वन चौकी पर खड़ा कर दिया है। वन विभाग लकड़ी तस्करों को चिन्हित करने में लगा है। तहसील क्षेत्र के मिलक खानम स्थित पीपली वन में सागोन, शीशम, खैर के बेशकीमती पेड़ वन तस्करों की नजर में है। वन तस्कर लगातार वन से बेशकीमती लकड़ी का कटान कर उसकी तस्करी कर रहे है। रविवार की सुबह वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को मुखबिर से सूचना मिली कि पीपली वन से खैर की लकड़ी का कटान कर ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा है।
जिस पर वन रेंजर ने वन कर्मियों को साथ में लेकर स्वार केलाखेड़ा मार्ग स्थित गांव मीरापुर मीरगंज के पास पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। वन विभाग की टीम को केलाखेड़ा की दिशा से एक ट्रैक्टर-ट्राली आती हुई दिखाई दी। जिसे वन विभाग की टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ा दिया। वन विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रैक्टर-ट्राली को रोक लिया। लेकिन, तब तक ट्रैक्टर-ट्राली में सवार कई वन तस्कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम खैर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को वन चौकी सलारपुर ले आई। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि खैर की लकड़ी पकड़ी है। विभागीय कार्रवाई कर लकड़ी तस्करों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।