मसवासी में दुकान में घुसकर व्यापारी के बेटे से मारपीट, नकदी लूटने का आरोप
Rampur News - रविवार को नगर के मुख्य बाजार में हार्डवेयर व्यापारी मोहम्मद कासिम के बेटे मोहम्मद सोफियान पर कुछ युवकों ने दिनदहाड़े हमला किया। हमलावरों ने सोफियान के भाई अब्दुल्ला को गंभीर रूप से घायल कर दिया और...

नगर के मुख्य बाजार में रविवार को दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे से दुकान में घुसकर मारपीट की घटना ने हड़कंप मचा दिया। हार्डवेयर व्यापारी मोहम्मद कासिम की दुकान पर बैठे उनके बेटे मोहम्मद सोफियान पर कुछ युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे कुछ युवक खरीदारी के बहाने दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान किसी बात को लेकर सोफियान से कहासुनी हो गई। युवक थोड़ी देर में वहां से चले गए लेकिन कुछ ही देर बाद वे अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौटे और अचानक दुकान में घुसकर सोफियान से मारपीट शुरू कर दी। हमले में सोफियान को बचाने आया उसका भाई अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान दुकानदार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने दुकान के गल्ले में रखी लगभग 18 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। घटना के बाद हमलावर असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर सोफियान के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अब्दुल्ला को उपचार के लिए स्वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पीड़ित पक्ष ने चौकी पुलिस को घटना की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।