Bihar Transformation Dhirendra Yadav Highlights Key Issues and Promises for Sahrasa 29 मई से संकल्प लेकर करेगें सहरसा बदलाव यात्रा:-धीरेंद्र, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBihar Transformation Dhirendra Yadav Highlights Key Issues and Promises for Sahrasa

29 मई से संकल्प लेकर करेगें सहरसा बदलाव यात्रा:-धीरेंद्र

सहरसा में प्रेसवार्ता के दौरान जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार परिवर्तन के रास्ते पर है। तेजस्वी यादव के वादों में महिलाओं को 2500 रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुफ्त बिजली, और लाखों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 26 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
29 मई से संकल्प लेकर करेगें सहरसा बदलाव यात्रा:-धीरेंद्र

सहरसा, नगर संवाददाता जिप परिसर स्थित रेनबो रिसोर्ट में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव धीरेन्द्र यादव ने बिहार और सहरसा के मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता किया। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार त्राहिमाम कर रहा है। पूरा बिहार परिवर्तन के बयार पर सवार है। जनता ने मुद्दों की बात करने वाले तेजस्वी यादव के साथ चलने का मन बना लिया है। तेजस्वी जी ने अपनी बिहार की जनता से कुछ वायदे किए है। जिसके अंतर्गत माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रति माह सम्मान राशि, 15 सौ रुपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर महीने हर घर 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त, लाखों नौकरियों का सृजन, लघु एवं बड़े उद्योग की स्थापना, बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करना, पलायन रोकना, सरकारी नौकरी फॉर्म निःशुल्क करना प्रमुख संकल्प है।

इसलिए बिहार की जनता ने अब तेजस्वी भवः बिहार का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सहरसा की जनता को ठगने का काम किया गया है। जो वादे पिछले विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक ने जनता से किए थे। वह सब अधूरे है। उनका वादा केवल चुनावी जुमला साबित हुआ है।।हर स्तर भ्रष्टाचार चरम पर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि को जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। केवल पत्र लिखना, बैठक करना और शिलान्यास करना विकास नहीं है। धरातल पर जो दिखे वहीं विकास है। उन्होंने कहा कि बदलाव का संकल्प लेते हुए पूरे सहरसा विधानसभा में बदलाव यात्रा निकाली जाएगी। जिसका आगाज सौर बाजार प्रखंड से 29 मई से आयोजित की जायेगी। जिसमें जनता की बात सुनी जाएगी और उनके सभी शिकायतों और सुझावों का संकलन करके ठोस निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सकारात्मक राजनीति का संकल्प लेकर यह यात्रा कर रहा हूं। आम जनता के असीम प्रेम से जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुआ। आगे भी सहरसा की जनता के लिए खड़े रहूंगा। मेरे लिए राजनीति का मतलब सर्वसमाज के उत्थान से है। व्यक्तिगत विकास और सम्पदा अर्जित करके जनता की मूर्ख बनाने की मेरी नियत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।