मंगेतर को फोटो भेजकर तुड़वाया रिश्ता
Bareily News - छेड़छाड़ के आरोपी ने एक युवती का रिश्ता तोड़ने के लिए उसके मंगेतर को फोटो भेजा। इज्जतनगर में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी अब परिवार को धमकी दे रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं...

छेड़छाड़ के आरोपी ने मंगेतर को फोटो भेजकर युवती का रिश्ता तुड़वा दिया। इस मामले में इज्जतनगर में पांच आरोपियों पर रिपोर्ट लिखाई गई है। इज्जतनगर क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि पड़ोस के आदिल, आरिफ, अख्तर, अरशद व परवेज उनकी बेटी से छेड़छाड़ करते थे। जून 2022 में उन्होंने रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें चार्जशीट भी लग गई। मगर आरोपियों ने जमानत नहीं कराई और कोर्ट से वारंट जारी हो गए। अब वे समझौते ने करने पर बेटी का निकाह न होने देने की धमकी दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने बेटी का निकाह तय किया तो आदिल ने उसका फोटो मंगेतर को भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया।
अब आरोपी मुकदमा वापस लेने और पांच लाख की रंगदारी मांगकर धमका रहे हैं। इसके चलते ही तीन मई की रात आरोपियों ने घर में घुसकर हत्या की धमकी दी। इस मामले में एडीजी के आदेश पर थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।