छह से अधिक ट्रांसफार्मर के उड़े डीयू, झेलनी पड़ी कटौती
Bareily News - नो ट्रिपिंग जोन में स्मार्ट सिटी के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक ट्रांसफार्मरों के डीयू उड़ने और सिविल लाइंस से सप्लाई बाधित होने के कारण शहर के कई...

नो ट्रिपिंग जोन में शामिल स्मार्ट सिटी के लोगों को ट्रिपिंग, लोकल फॉल्ट के कारण बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मरों के डीयू उड़ने से बिजली कटौती हुई। इसके अलावा शनिवार रात सिविल लाइंस स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन से सप्लाई बाधित होने के कारण शहर के छह से ज्यादा उपकेंद्र आधे घंटे पूरी तरह से ठप रहे। जगतपुर उपकेंद्र के रोहिली टोला में रात दो बजे ट्रांसफार्मर का डीयू उड़ने से तीन घंटे बिजली कटौती हुई। दिन भर यहां ट्रिपिंग होने के कारण बिजली की आवाजाही लगी रही। जगतपुर के ही मीरा की पेठ में एक पक्षी जंफर में चिपकने से फीडर आधे घंटे से ज्यादा होल्ड रहा।
राजनगर, सेटेलाइट पर भी बिजली कटौती हुई। डेलापीर के ट्रांसफार्मर का डीयू उड़ने से आशापुरम, रामपुर गार्डन में एलआईसी ऑफिस के सामने ट्रांसफार्मर उड़ने से रामपुर गार्डन, शाहदाना के ताड़ीखाना व हजियापुर, सनसिटी के पीरबहोड़ा में ट्रांसफार्मर का डीयू उड़ने से बिजली कटौती लोगों ने झेली। इसी तरह महानगर के मुंशी नगर, बन्नूवाल नगर, मॉडल टाउन, कोहड़ापीर के प्रेम नगर, सुभाष नगर के राजीव कॉलोनी नंबर पांच तक नेकपुर मुनी मंदिर के पास, मढ़ीनाथ के पॉल कॉलोनी, हरुनगला के मानसरोवर गार्डन, सनसिटी के फनसिटी में बिजली कटौती हुई। वहीं रविवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण भी बिजली ट्रिपिंग हुई। चौपला फीडर अर्थ फॉल्ट के चलते ट्रिप हुआ। एक घंटे यहां सप्लाई प्रभावित हुई। मढ़ीनाथ फीडर ब्रेकडाउन होने पर पेट्रोलिंग के बाद पंतग लाइन में फंसी मिली। उसे हटाने के बाद आपूर्ति सही हुई। गोपाल नगर फीडर भी तेज बारिश व हवा के कारण रविवार सुबह ट्रिप हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।