Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Tulsi Smriti Irani Mihir Virani Amar Upadhyay And All Stars Than And Now Look 25 सालों में इतने बदल गए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार, ग्लैमर के मामले में ये हसीना देती है दिशा पटानी को मात
Hindi Newsफोटोमनोरंजन25 सालों में इतने बदल गए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार, ग्लैमर के मामले में ये हसीना देती है दिशा पटानी को मात

25 सालों में इतने बदल गए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार, ग्लैमर के मामले में ये हसीना देती है दिशा पटानी को मात

आज हम आपको 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के कलाकारों की तब और अब की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं 25 सालों में ये स्टार्स कितने बदल गए।

Priti KushwahaSun, 25 May 2025 07:46 PM
1/9

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी शो को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला था। इस शो ने सालों तक दर्शकों को एक तरफ जहां एंटरटेन किया वहीं, दूसरी इसके कई सीन ने लोगों ने खूब रुलाया भी। आज हम आपको इस शो के कलाकारों की तब और अब की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं 25 सालों में ये स्टार्स कितने बदल गए।

2/9

तुलसी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आदर्श बहू तुलसी का रोल स्मृति ईरानी ने निभाया है। फिलहाल स्मृति ईरानी राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

3/9

मिहिर विरानी

अमर उपाध्याय ने मिहिर विरानी का रोल किया। सीरियल जब पीक पर था तब उन्होंने इसे अलविदा कह दिया और फिल्में करने लगे। हालांकि,  फिल्मों में  उनका करियर सफल नहीं रहा और वापस टीवी इंडस्ट्री में लौट आए।

4/9

रोनित रॉय

अमर उपाध्याय के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह रोनित रॉय ने ली।

5/9

सविता मनसुख

शो में अपारा मेहता के किरदार का नाम सविता मनसुख विरानी था। वह मिहिर विरानी की मां बनी थीं।

6/9

मौनी रॉय

इस शो के साथ मौनी रॉय ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। 25 सालों में  मौनी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आया है। यही नहीं वो फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

7/9

दक्षा बेन

केतकी दवे का फेमस डायलॉग 'आरा रा रा रा'  काफी पॉपुलर हुआ था। शो में वो में दक्षा बेन बनी थीं। हालांकि, बीच में ही उन्होंने शो को किसी कारण से छोड़ दिया था।

8/9

करण विरानी

शो में हितेन तेजवानी ने करण विरानी का रोल प्ले किया था। सीरियल में उनका निगेटिव रोल था।

9/9

डॉ मंदिरा कपाड़िया

मंदिरा बेदी के लुक में तब से लेकर अब तक काफी बदलाव आ चुका है। सीरियल में वह डॉ मंदिरा कपाड़िया के निगेटिव रोल में थीं।