टोंटो : बिजली खंभा लगाने में अनियमितता, ग्रामीणों में रोष
चाईबासा के टोंटो प्रखंड के टेन्सरा गांव में बिजली का खंभा लगाने में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है। मुखिया के प्रतिनिधि ने निरीक्षण किया और पाया कि खंभा सही तरीके से स्थापित नहीं किया गया...

चाईबासा, संवाददाता। टोंटो प्रखंड के टेन्सरा गांव में बिजली पहुंचाने के लिए बिजली का खंभा लगाया गया है। खंभा लगाने में बरती गई अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से की और मुखिया के प्रतिनिधि बाबूराम लागुरी ने स्थल पर जाकर उसका निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा 4 से 5 फीट गड्ढा खोदकर खंभे को खड़ा किया गया है पर उसमें बालू सीमेंट कंक्रीट देकर जाम नहीं किया गया बल्कि उसे मिट्टी से भर दिया गया है और धोखे में रखने के लिए ऊपर में कंक्रीट से लेकर जाम कर दिया गया ताकि यह समझ में आया कि पूरा ऊपर से नीचे तक कंक्रीट से जाम किया गया है।
उन्होंने बताया कि तेज हवा चलने पर खंभा गिरने की पूरी संभावना है। इससे न केवल जानमाल की क्षति हो सकती है। उन्होंने बताया कि मजदूरों ने भी कम मजदूरी मिलने की शिकायत की है। इस पूरे मामले की शिकायत विभाग के कार्यपालक अभियंता से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।