डीपीएड की परीक्षा प्रपत्र भराएगा 31 मई तक
काम की खबरडीपीएड की परीक्षा प्रपत्र भराएगा 31 मई तकडीपीएड की परीक्षा प्रपत्र भराएगा 31 मई तकडीपीएड की परीक्षा प्रपत्र भराएगा 31 मई तक

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन डीपीएड की ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि आगामी 31 मई तक है। बता दे कि सत्र 2021-23, 2022-24, 2023-25 व 2024-26 का परीक्षा आावेदन पत्र समिति के वेबसाइट पर गत 22 मई से अपलोड है। संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य समिति स्तर से उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर सत्र 2024-26 के पंजीकृत विद्यार्थियों का पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उक्त सत्रों की परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क समिति की बेवसाइट पर आगामी 31 मई तक ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।