सीजेएम समेत 32 ने किया रक्तदान
समस्तीपुर में बिहार यूथ फेडरेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन मौलाना अरशद रहमानी और फेडरेशन के अध्यक्ष मो. तमन्ना खान ने किया। शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें समस्तीपुर के...

समस्तीपुर। बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को जितवारपुर चौथ स्थित मदरसा फैजुल कुरान के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन मौलाना अरशद रहमानी, फेडरेशन के अध्यक्ष मो. तमन्ना खान और पार्षद अजीजुर्रहमान ने संयुक्त रूप से किया। इस रक्तदान शिविर में समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट जिगर शाह समेत 32 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सीजेएम जिगर शाह ने कहा कि लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होता बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
रक्तदान करने वालों में सीजेएम जिगर शाह के अलावा सबा प्रवीण, मो. हारिस अनवर, मोहतासीन कौसर, आकिब रहमानी, मो. महताब, अरशद अली, आदिल राशिद, जाहिद अंसारी, मो. वकतार आदि शामिल थे। मौके पर सुमित सुमन, रविन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।