MDM Operations Daily Online Reporting Mandated for School HM in Khagaria ई शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम संचालन की रिपोर्ट नहीं करने पर कटेगा राशि, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMDM Operations Daily Online Reporting Mandated for School HM in Khagaria

ई शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम संचालन की रिपोर्ट नहीं करने पर कटेगा राशि

खगड़िया में स्कूलों में एमडीएम संचालन के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग हर दिन करना अनिवार्य किया गया है। एचएम द्वारा रिपोर्ट न देने पर उस दिन की राशि में कटौती की जाएगी। ई शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 26 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
 ई शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम संचालन की रिपोर्ट नहीं करने पर कटेगा राशि

खगड़िया। निज प्रतिनिधि स्कूलों में एमडीएम संचालन की ऑनलाइन रिपोर्ट हर दिन इंट्री नहीं करने वाले एचएम से उस दिन की राशि की कटौती की जाएगी। जी हां। गत एक माह से अब ई शिक्षाकोष पोर्टल पर स्कूलों में बच्चों के लिए संचालित एमडीएम की रिपोर्ट की इंट्री कराई जा रही है। स्कूलों में बच्चे के नामांकन व एमडीएम से लाभांवित बच्चों की संख्या दर्ज कराई जा रही है। साथ ही स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता की शपथ पत्र भी हर दिन शिक्षकों से कराया जा रहा है। इससे एमडीएम संचालन में बेहतरी की उम्मीद की जा रही है। इधर एमडीएम डीपीओ ने बताया कि ई शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम संचालन से संबंधित रिपोर्ट हर दिन एचएम को इंट्री करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

ऐसा नहीं करने पर उस दिन की एमडीएम संचालन की राशि की कटौती की सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।