आज सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी वट सावित्री व्रत
डलिया, पंखा और पूजन सामग्री की जमकर हुई खरीदारी शहर के कई स्थानों पर

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना के लिए सोमवार को वट सावित्री व्रत रखेंगी। व्रत को लेकर तिलकामांझी, मिरजानहट, अलीगंज सहित शहर के मुख्य बाजारों में लाल, हरे, पीले रंगों से सजे बांस की डलिया, पंखा, फल, पूजन सामग्री एवं सुहाग की सामग्रियों की खरीदारी को लेकर दिनभर भीड़ बनी रही। व्रत रखने जा रहीं नाथनगर की रितु झा, मिरजानहट की स्वेता भारती व साक्षी सिंह तथा अलीगंज की अभिलाषा देवी ने बताया कि वे वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना कर सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण करेंगी और अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करेंगी।
वहीं, वट सावित्री व्रत को लेकर फुटपाथों और दुकानों में बांस की डलिया और पंखे की भी खूब बिक्री हुई, जिनकी कीमतें 50 से 70 रुपये तक थीं। साथ ही फलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। फलों में लीची 200 रुपये प्रति सैकड़ा, आम 50 से 120 रुपये प्रति किलो, सेब 200 से 240 रुपये प्रति किलो, केला 30 से 60 रुपये दर्जन और तरबूज 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक बिके। उधर, वट सावित्री व्रत को लेकर शहर के घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, बड़ी पोस्ट ऑफिस, कचहरी चौक, रेलवे कॉलोनी सहित कई स्थलों पर स्थानीय लोगों व समितियों के सहयोग से वट वृक्ष के चारों ओर उगी झाड़ियों और कचरों की साफ-सफाई की गई। बड़ी पोस्ट ऑफिस में डाक अधीक्षक के नेतृत्व में डाककर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर स्थित वट वृक्ष के चारों ओर उगी झाड़ियां और जंगलनुमा घास को साफ कर पूजा स्थल को सुसज्जित किया गया। कचहरी चौक स्थित वट वृक्ष के पास भी मंदिर कमेटी ने साफ-सफाई कराई। मंदिर के पुजारी राकेश झा ने बताया कि हर वर्ष विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में महिलाएं यहां वट सावित्री पूजा करने आती हैं। इसलिए घास-झाड़ियों को हटा कर पूजा स्थल को व्यवस्थित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।