काटम कुल्ही में प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन
पेटरवार के कोह पंचायत के काटम कुल्ही में समर संग्राम कप का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। पहले मैच में केके लॉयन्स ने केके टाइगर्स को 2 रन से हराया। दूसरे मैच में केके पेंथर ने केके किंग्स को एक रन से...

पेटरवार। प्रखंड के कोह पंचायत के तहत पड़ने वाले काटम कुल्ही में काटम कुल्ही प्रीमियर लीग क्लब के तत्वावधान में समर संग्राम कप का आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को स्थानीय टावर ग्राउण्ड में शुभारंभ किया गया गया। उद्दघाटन के बाद केके लॉयन्स व केके टाइगर्स के बीच पहला मैच खेला गया। खेले गए मैच में के के टाइगर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। के के लॉयन्स की टीम ने के के टाइगर्स को 110 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें केके टाइगर्स टीम 108 रन बना पाई। इस तरह केके लॉयन्स की टीम ने दो रन से यह मैच जीत जीत लिया।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच केके पेंथर एवं केके किंग्स के बीच खेला गया जिसमे केके पेंथर ने केके किंग्स को एक रन से पराजित किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष ब्रजेश रजवार ने बताया कि इस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एक जून को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।