चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगाह
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। नौरंगिया से गिरधरपुर तक हर मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 04 एएसपी, 07 सीओ, 25 इंस्पेक्टर और 300 से अधिक...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह है। तामेश्वरनाथ धाम जाने वाले नौरंगिया से गिरधरपुर तक हर मार्ग पर फोर्स लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की कमान अधिकारियों के हाथों रहेगी। सुरक्षा के लिए बाहरी फोर्स लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए दूसरे जनपदों से 04 एएसपी, 07 सीओ, 25 इंस्पेक्टर, एक कंपनी पीएसी और 300 से अधिक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मिले हैं। डीआईजी दिनेश कुमार पी, एसपी संदीप कुमार मीना ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। एएसपी सुशील कुमार सिंह के मुताबिक 05 एएसपी, 11 सीओ की ड्यूटी लगी है।
इसके अलावा काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि 10 पार्किंग स्थल और जरूरत के हिसाब से बैरियर भी लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था भी सुचारु रहे, इसका भी ध्यान रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।