New Road Construction in Khagaria to Improve Accessibility and Reduce Rainy Season Challenges पंचायतों में आवागमन की समस्याओं को किया जा रहा है दूर: प्रमुख, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNew Road Construction in Khagaria to Improve Accessibility and Reduce Rainy Season Challenges

पंचायतों में आवागमन की समस्याओं को किया जा रहा है दूर: प्रमुख

पंचायतों में आवागमन की समस्याओं को किया जा रहा है दूर: प्रमुखपंचायतों में आवागमन की समस्याओं को किया जा रहा है दूर: प्रमुखपंचायतों में आवागमन की समस्य

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 26 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
पंचायतों में आवागमन की समस्याओं को किया जा रहा है दूर: प्रमुख

खगड़िया, नगर संवाददाता अब पक्की सड़क बनने से लोगों का आवागमन सुलभ होगा। पहले जर्जर सड़क के कारण बरसात के दिनों में आवागमन में लोगों को हो रही समस्याओं से अब मुक्ति मिलेगी। यह बातें सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने ओलापुर गंगौर के वार्ड संख्या 15 में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति अंश से पंचायतों में लगातार पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे पंचायतों में आवागमन में हो रही समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर काफी दिनों से लोगों द्वारा निर्माण की मांग की जा रही थी।

लोगों की मांगों को देखते हुए सड़क का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रख्ंाड के किसी भी पंचायत में लोगों को सड़क के आभाव में परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्राथमिकता के आधार पर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में पंचायत समिति अंश से विकास योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं जदयू नेता अशोक सिंह ने कहा कि विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय कुमार ने कीह। मौक्े पर पंसस दीना पासवान, दारा महतो, धीरज सिंह, विजय शर्मा, सरपंच मंजित कुमार समेत काफी संख्या में स्थाीनय लोग आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।