सफाई मामले में नगर प्रशासन एवं संवेदक झाड़ रहे अपना पल्ला, लोग परेशान
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत में सफाई के मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है तथा नगर प्रशासन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत में सफाई के मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है तथा नगर प्रशासन एवं संवेदक भी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। रविवार को भी सफाई का काम शुरू नहीं होने से शहर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पिछले एक पखवाड़े से सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में साफ-सफाई का काम पूरी तरह बंद है तथा शहर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। इस वजह से बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है। रविवार को भी साफ-सफाई का काम शुरू नहीं होने पर जब नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई का काम संवेदक को करवाना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी संवेदक की है।
जबकि संवेदक सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में मुख्य पार्षद को निर्णय लेना है। संवेदक एवं सफाई कर्मियों के बीच मजदूरी को लेकर हुए विवाद के बाद सफाई मजदूर हड़ताल पर चले गए। मजदूरों की हड़ताल खत्म कराने के लिए जिला से डीआरडीए निदेशक भी अमरपुर पहुंचे लेकिन मजदूरों ने उनकी बात भी नहीं मानी। इसके बाद भी मजदूरों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन मजदूरों एवं सुपरवाइजर के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद से मामला उलझता चला गया तथा स्थिति यह हो गई है कि पुराने मजदूर या नये मजदूर कोई भी काम पर नहीं आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन एवं संवेदक से मामले को सुलझा कर शहर की सफाई कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।