आमूरामू गांव में चापाकल की मरम्मत
बोकारो के चास की ओलगोडा पंचायत के आमूरामू गांव में विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर पेयजल आपूर्ति समस्या का समाधान किया गया। कृषि विभाग के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से त्वरित...

बोकारो। चास की ओलगोडा पंचायत स्थित आमूरामू गांव में पेयजलापूर्ति विभाग के कर्मचारी के सहयोग से पेयजल की समस्या का निष्पादन कराया गया। विधायक श्वेता सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित रूप निष्पादन करने का निर्देश दिया था। बोकारो विधायक के कृषि विभाग के प्रतिनिधि संजय प्रजापति, राहुल चटर्जी व शंभू दास ने संयुक्त रूप से गांव पहुंच कर चास प्रखंड के कर्मचारी के सहयोग से कार्य कराया। विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कोई भी जनसमस्या हो इसके निष्पादन के लिए तीव्र गति से आवश्यक कार्यवाही की जाती है। पेयजलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए हर वक्त विधानसभा के विभिन्न गांव से प्राप्त शिकायतों को 24 घंटे के भीतर सुलझाया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित जोगेश्वर महतो, झारखंड आंदोलनकारी लखींदर महतो, पूर्व मुखिया रामनवमी रजवार, रामविलास महतो, उपेंद्रनाथ महतो, भुला कालिंदी, लम्बोदर महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।