बांका : यूरिया खाद की आड़ में ले जाई जा रही 717 लीटर विदेशी शराब जब्त, खगड़िया का तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चांदन थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 717 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब को यूरिया खाद की बोरियों के नीचे छिपाया गया था। आरोपी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर...

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक बांका ,उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चांदन थाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क स्थित जूगड़ी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से 717 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे बड़ी चालाकी से यूरिया खाद की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। अभियान का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार कर रहे थे। तलाशी के दौरान वाहन के ऊपरी हिस्से में यूरिया खाद की बोरियां और नीचे 80 पेटी विदेशी शराब छिपी मिली। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमन कुमार, पिता दीपसागर सिंह, ग्राम राजधाम, थाना महेशखुट, जिला खगड़िया निवासी के रूप में की गई है।
पुलिस ने तस्कर के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकिशोर कुमार चांदन थाना पहुंचे और पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करी और बालू उत्खनन पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने एक सप्ताह में दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने पर टीम को बधाई दी और आगे भी सख्त निगरानी जारी रखने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।