Formation of Vaishali District Unit of University and College Staff Association in Hajipur अवध बने संरक्षक और धर्मेंद्र अध्यक्ष बनाए गए , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFormation of Vaishali District Unit of University and College Staff Association in Hajipur

अवध बने संरक्षक और धर्मेंद्र अध्यक्ष बनाए गए

आरएन कॉलेज में जिला शिक्षकेत्तर कर्मचार संघ का हुआ गठन महाविद्यालय के सभागार में पदाधिकारियों का कराया गया चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 27 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
अवध बने संरक्षक और धर्मेंद्र अध्यक्ष बनाए गए

हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के वैशाली जिला इकाई के गठन हेतु एक बैठक आहूत की गई। यह बैठक बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के निर्देश पर वैशाली जिला के सभी अंगीभूत महाविद्यालय से आए कर्मचारियों की अपस्थिति में संपन्न हुई। बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों इन्द्र कुमार दास (अध्यक्ष), संदीप कुमार (उपाध्यक्ष), राजीव रंजन (मंत्री), उपेन्द्र प्रसाद सिंह (कोषाध्यक्ष) तथा महासंघ के उपाध्यक्ष श्प्रेमशंकर सिंह की मौजूदगी एवं मार्गदर्शन में यह कर्मचारियों का चुनाव संपन्न हुआ। आरएन कॉलेज केअवध किशोर सिंह को जिला ईकाई का संरक्षक बनाया गया।

आरएन कॉलेज के ही धर्मेन्द्र कुमार सिंह को अध्यक्ष, समता कॉलेज जंदाहा के संतोष कुमार सिंह और एलएन कॉलेज भगवानपुर के डॉ. मिथिलेश कुमार मणि को उपाध्यक्ष, जमुनी लाल कॉलेज के हाजीपुर के अंकुर भास्कर को सचिव, देवचंद कॉलेज हाजीपुर केधर्मवीर कुमार और आरपीएस कॉलेज महनार सतीष कुमार को संयुक्त सचिव और वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर के शाहिल कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। आरएन कॉलेज के अजय कुमार, बीएमडी दयालपुर कॉलेज के प्रगति कुमार और समता कॉलेज के हरिशंकर प्रधान को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। ◆

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।