Dumka Child Welfare Committee Rehabilitates Two Teenagers from Homes सीडब्ल्यूसी ने दो किशोरियों को किया पुर्नवासित, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka Child Welfare Committee Rehabilitates Two Teenagers from Homes

सीडब्ल्यूसी ने दो किशोरियों को किया पुर्नवासित

दुमका बाल कल्याण समिति ने दो किशोरियों को उनके परिवारों में पुनर्वासित किया है। 16 वर्षीय किशोरी को पिछले छह माह से बालगृह में रखा गया था और अब उसे कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित किया गया है। दूसरी 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 28 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
सीडब्ल्यूसी ने दो किशोरियों को किया पुर्नवासित

दुमका। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) दुमका ने दो किशोरियों को उनके परिवार में पुनर्वासित कर दिया है। सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी समिति के आदेश से पिछले छह माह से दुमका के धधकिया स्थित बालगृह में आवासित थी। दरअसल पोक्सो पीड़िता इस किशोरी को जब घटना के बाद समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया था तो समिति ने उसे माता-पिता के साथ घर भेज दिया था। समिति ने मुकेश कुमार दुबे को इस मामले में सपोर्ट पर्सन नियुक्त किया था। सपोर्ट पर्सन ने समिति को रिपोर्ट दी कि अभियुक्त के परिवार वाले पीड़िता के परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

सपोर्ट पर्सन के रिपोर्ट पर पीड़िता की सुरक्षा के लिहाज से समिति ने उसे बालगृह में आवासित कर दिया था। सपोर्ट नर्सन के ही रिपोर्ट पर किशोरी का कस्तुरबा विद्यालय में नामांकन करवाया गया। मंगलवार को किशोरी को उसके पिता के साथ घर भेज दिया गया। वह कस्तूरबा विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और छूट्टी होने पर अपने परिवार के साथ रहेगी। पिछले लगभग एक माह से समिति के आदेश से दुमका के बालगृह में आवासित जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में रहनेवाली 12 वर्षीय किशोरी को भी समिति ने मंगलवार को उसके भाई और मां को सौंप दिया। सीडब्ल्यूसी सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह किशोरी भटक कर 27 अप्रैल को दुमका आ गयी थी। वह अपना नाम और पता ठीक से नहीं बता पा रही थी। समिति ने उसका काउंसिलिंग करवा कर उसमें आये तथ्यों के अनुसार जामताड़ा के डीसीपीओ से किशोरी का सामाजिक जांच प्रतिवेदन (एसआईआर) मांगा। जामताड़ा डीसीपीओ ने एसआईआर में बताया कि किशोरी कभी स्कूल नहीं गयी। घर में उसका माता पिता के अलावा उसका भाई भी है। जांच में उसके घर का सत्यापन होने पर समिति के निर्देश पर मंगलवार को किशोरी का बड़ा भाई और उसकी मां समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए। समिति ने अंडरटेकिंग लेकर बड़े भाई के सुपरविजन में किशोरी को सौंप दिया है और सात दिनों के अंदर किशोरी को जामताड़ा सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।