किसान आगामी 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन
खगड़िया में किसानों को कृषि विभाग से अनुदानित दरों पर बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएओ अविनाश कुमार ने बताया कि 30 जून तक बीज का वितरण किया जाएगा। किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदन कर...

खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग से अनुदानित दरों पर बीज लेने को लेकर किसानों को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि आगामी 30 जून तक बीज का वितरण किया जाएगा। इसलिए इससे पूर्व किसान किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे किसानों को बीज वितरण करने के लिए विभागीय स्तर से प्रक्रिया करने के बाद बीज उठाव की अनुमति दी जा सके। खरीफ फसल को लेकर विभाग द्वारा जिले क ो बीज का आवंटन मिल चुका है। बीज के आवंटन के आधार पर प्रखंडों को लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जिससे ससमय किसानों के बीच का वितरण किया जा सके। अविनाश कुमार, डीएओ, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।