जिले के खरीफ बीज का मिला आवंटन, किसान कर सकते हैं आवेदन
खगड़िया जिले को खरीफ वर्ष 2025 के लिए 2070.73 क्विंटल बीज का आवंटन मिला है। इसमें धान, अरहर, मक्का, ढैंचा और सोयाबीन शामिल हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत धान और संकर धन बीज का...

खगड़िया । नगर संवाददाता खरीफ वर्ष 2025 के लिए जिले को बीज का आवंटन मिल चुका है। जिले में विभिन्न फसलों के 2070.73 क्विंटल बीज का वितरण किया जाएगा। इसमें से धान के लिए 1035 क्विंटल, अरहर के लि 173 क्विंटल, ढैंचा के िए 392 क्विंटल, मक्का के लिए दो सौ क्विंटल व सोयाबीन के लिए 270 क्विंटल बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दस वर्ष से कम अवधि के धान प्रभेद का 249 क्विंटल बीज का आवंटन मिला है। वहीं संकर धन बीज का 750 क्विंटल, मक्का क्षेत्र विस्तार एवं उत्पादन में वृद्धि के लिए मक्का बीज वितरण कार्यक्रम के तहत दो सौ, ढैंचा के बीज का 392 क्विंटल बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है।
वहीं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान के 36.72 क्विंटल बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है। जबकि सामूहिक फसल प्रत्यक्षण के तहत अरहर के बीज का दस क्विंटल, प्रमाणित अरहर बीज वितरण कार्यक्रम के तहत 163 क्विंटल, सोयाबीन के 270 क्िंवटल बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इन आवंटन को संबांधित प्रखंडों को आवंटित कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसानों को अनुदानित दरों पर बीज उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए हर स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।