एमपी आदर्श विद्यालय का रिजल्ट रहा बेहतर
महागामा में एमपी आदर्श विद्यालय के छात्रों ने झारखंड मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। जेबा तस्कीन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। प्रधानाध्यापक संजय सिंह और...

महागामा। झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा के साथ ही स्थानीय महागामा स्थित एमपी आदर्श विद्यालय में उत्सव का माहौल हो गया। इस वर्ष भी शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय के छात्रा जेबा तस्कीन ने 90 प्रतिशत सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय के टॉपर रही। वहीं विद्यालय के अन्य छात्र मोहम्मद तौसीफ 86 प्रतिशत, नगमा परवीन 85 प्रतिशत, आयुष कुमार 85 प्रतिशत, इसराफिल 84 प्रतिशत, अन्नू प्रिया प्रतिशत, प्रेम सिंह 82 प्रतिशत , अंजली कुमारी 82 प्रतिशत , गरिमा कुमारी 78 प्रतिशत, मोनिका कुमारी 78 प्रतिशत , प्रभात शर्मा 73 प्रतिशत , नौशाद आलम 74 प्रतिशत सहित अन्य छात्रों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक की वास्तविक खुशी तभी होती है जब उनके छात्र सफल होते हैं और जीवन में अच्छा मुकाम हांसिल करते हैं। वहीं मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज पुरी ,नीरज मोदी , आफताब आलम , मुकेश भगत, दिलीप सिंह आदि ने भी सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के टॉपर जेबा तस्कीन ने अपने ग्रामीण परिवेश से होने के बावजूद भी कठिन मेहनत कर अपने जूनियर छात्रों तथा अपने इलाके की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।