High School Jama Achieves 87 23 Success Rate in Jack Matric Exam जामा के 87.23 फीसदी बच्चों को मिली सफलता, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsHigh School Jama Achieves 87 23 Success Rate in Jack Matric Exam

जामा के 87.23 फीसदी बच्चों को मिली सफलता

जामा उच्च विद्यालय के 87.23 फीसदी बच्चों ने जैक मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की। करण यादव ने 91.60% अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। विशाल कुमार और दीपिका कुमारी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 28 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
जामा के 87.23 फीसदी बच्चों को मिली सफलता

जामा। मंगलवार को घोषित जैक मैट्रिक के परीक्षा में उच्च विद्यालय जामा के 87.23 फीसदी बच्चों ने सफलता पाई है। जिनमें से 77 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में 196 बच्चों ने बाजी मारी है। वहीं तृतीय श्रेणी में 35 बच्चों को सफलता मिली है। उच्च विद्यालय जामा से टॉप टेन में जिन बच्चों ने जगह बनायी है उसमें करण यादव ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्हें 458 अंक मिले हैं। विशाल कुमार ने 91 प्रतिशत अंक यानी 455 अंक लाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, 450 अंक यानी 90 प्रतिशत अंक लाकर दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान एवं 441 अंक के साथ विवेक महतो को चतुर्थ स्थान मिला है।

437 अंक के साथ विशाल कुमार को पांचवां, जबकि राखी कुमारी को 436 अंक मिला है। सपन कुमार मांझी को 434, विक्रम कुमार यादव को 427 ,आरती कुमारी 425 और अंशु कुमारी को 424 अंक मिले है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार एवं अध्यापक रमाकांत सिंह सहित सभी शिक्षकों ने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।