Municipality Launches Drive to Remove Encroachments from Drains Before Monsoon नालों पर अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMunicipality Launches Drive to Remove Encroachments from Drains Before Monsoon

नालों पर अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस

Bareily News - मानसून से पहले नगर निगम सभी नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है। शासन के निर्देश पर निगम ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किए हैं और लाल निशान लगाए हैं। नगरायुक्त का कहना है कि लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 28 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
नालों पर अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस

मानसून से पहले नगर निगम सभी नालों से अतिक्रमण हटाना चाहता है। ताकि पानी निकासी में कोई दिक्कत न हो। शासन ने नगर निगम को सभी नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर निगम ने नालों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने के साथ लाल निशान लगाए हैं। अतिक्रमण करने वालों से कहा गया कि नाले पर किया गया अतिक्रमण स्वयं हटा लें। यदि निगम इसे तोड़ता है तो नुकसान के लिए लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे। मंगलवार को सिकलापुर के कई इलाकों में नगर निगम की टीमों ने नालों के ऊपर बने अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने शुरू कर दिए।

स्वास्थ्य और निर्माण विभाग की टीम ने इन इलाकों में जाकर सर्वे किया और अतिक्रमण वाले भवनों पर लाल निशान लगाए। कई मकान, दुकान तक नालों के ऊपर ही बने हैं। जैसे ही लाल निशान लगे लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नाले के किनारे बड़ी संख्या में अवैध निर्माण बने हैं। इनसे निकलने वाला कचरा भी नाले में फेंका जाता है। नाले पूरी तरह से कचरे से पटे पड़े हैं। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।