मंदिरों में गूंजे जय हनुमान, शनि देव के जयकारे
Bareily News - तीसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान और शनि मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। भक्तों ने हनुमान जी की आरती उतारी और सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं, शनि जयंती के अवसर पर भक्तों ने शनिदेव की विशेष पूजा की और भंडारे का...

तीसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। शनि जयंती भी थी। इसलिए शनि मंदिरों में भी भक्तों की कतार लगी। जय हनुमान और जय शनि देव के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। सुबह से रात में भक्तों ने पूजा पाठ किया। इस दौरान मंदिरों के बाहर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर और शनि मंदिरों में दिनभर भीड़ रही। हनुमान मंदिरों को फूलों से गया सजाया- बड़े मंगल के चलते दक्षिण मुंखी हनुमान मंदिर हार्टमैन, अलखनाथ मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर आदि जगह भक्तों ने हनुमान जी की भव्य आरती उतारी। सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मंदिरों को फूलों से सजाया गया। जगह-जगह विशाल भंडारा के आयोजन किए गए। शहर के मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की कतारें रहीं। शाम को मंदिरों में हनुमान जी की भव्य आरती की गई। श्री राम का गुनगान किया गया। वहीं मंगलवार को शनि जयंती होने के कारण बड़ी संख्या में भक्तों ने शनिदेव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। कालीबाड़ी शनि मंदिर, अलखनाथ शनि देव मंदिर, डीडी पुरम शनि मंदिर आदि जगह भक्तों ने शनि देव की सरसों के तेल का दीपक जलाकर आरती उतारी। शनि देव पर तिल, उड़द, तेल चढ़ाया। कई जगहों भंडारे का भी आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।