यात्री शेड में बैठे कोटा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चांदपुरा थाना की पुलिस ने बिलट चौक स्थित राजकीय यात्री शेड में छापेमारी कर दो कोटा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए गौरव कुमार और प्रवीण कुमार के पास से 13.10 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ।...

सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. चांदपुरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदपुरा थाना क्षेत्र के बिलट चौक स्थित राजकीय यात्री शेड में छापेमारी कर दो कोटा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान सुल्तानपुर निवासी गौरव कुमार एवं नयागंज निवासी प्रवीण कुमार को 26 डिबिया में रखे कुल 13.10 ग्राम मादक पदार्थ कोटा के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान उसके पास से 2 मोबाइल भी बरामद कर पुलिस उसके कॉल डिटेल्स समेत अन्य तस्करों की खोज करने में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी पर कांड संख्या 182/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।