मेरठ टेंट डेकोरेटर्स एंड हायर्स एसो. : अध्यक्ष समेत चार पदों पर एक-एक नामांकन हुआ
Meerut News - फोटो मेरठ। मेरठ टेंट डेकोरेटर्स एंड हायर्स एसोसिएशन की वर्ष 2025-28 हेतु चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ

मेरठ टेंट डेकोरेटर्स एंड हायर्स एसोसिएशन की वर्ष 2025-28 हेतु चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ मंगलवार को शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी विपुल सिंघल एवं देवेंद्र गोयल ने बताया कि छह सदस्यों को नामांकन पत्र दिया गया। अध्यक्ष पद के लिए पवन अरोड़ा, महामंत्री पद के लिए दो फार्म सुशील कुमार गर्ग एवं हिमालय शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद के लिए, सत्यनारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के लिए विकास कंसल तथा उपमंत्री पद के लिए वीरपाल ने नामांकन किया। पांच में से चार पदों अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं उपमंत्री पद पर एक-एक नामांकन हुआ। आज नामांकन वापसी होगी। कोई भी नामांकन वापसी न होने की दशा में कोषाध्यक्ष पद पर सुशील गर्ग एवं हिमालय शर्मा के बीच महामंत्री पद पर 30 मई को चुनाव होगा।
चुनाव सात फेरे रेस्टोरेंट पर होगा। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। मतगणना उसके बाद होगी। वोट डालने का अधिकार उन सभी संस्था के सदस्यों को होगा जिनका वार्षिक शुल्क वर्ष 2025 तक का जमा होगा। किसी भी विवाद की स्थिति में चुनाव अधिकारी विपुल सिंघल एवं देवेंद्र गोयल द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।