Outsourcing Project Workers Protest After Being Laid Off in Alakdiha हो हंगामा के बाद हटाए गए मजदूरों को प्रबंधन ने फिर से रखा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOutsourcing Project Workers Protest After Being Laid Off in Alakdiha

हो हंगामा के बाद हटाए गए मजदूरों को प्रबंधन ने फिर से रखा

अलकडीहा में कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के 8 मजदूरों को काम से बैठा दिया गया। इसका विरोध करते हुए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने प्रदर्शन किया। कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को काम पर रखने का आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 28 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
हो हंगामा के बाद हटाए गए मजदूरों को प्रबंधन ने फिर से रखा

अलकडीहा, प्रतिनिधि। कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में काम करने वाले 8 मजदूरो को कंपनी की ओर से सोमवार की रात से काम से बैठा दिया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के लोग मंगलवार की सुबह परियोजना पहुंच गए। विरोध प्रदर्शन करने लगे। काम बंद करा दिया। सूचना पाकर कंपनी समर्थक पहुंच गए। इस दौरान दोनों ओर से नोंक झोंक होने की बात कही जा रही है। बाद में प्रबंधन द्वारा मजदूरों को काम पर रखने का आश्वासन दिया गया। इसके दो घंटे बाद काम चालू हुआ। इस दौरान यूनियन के कुंदन पासवान ने बताया कि आउटसोर्सिंग परियोजना का विस्तार हो रहा है।

हमारे यूनियन के पवन साव, विशाल गुप्ता, प्रदीप पासवान, बप्पी बाउरी, विकास चौहान ने परियोजना विस्तार में बाधक बनने का विरोध किया तो काम से बैठा दिया गया। जिसका विरोध किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने सभी को काम पर रखने का आश्वासन दिया है। हम लोगों की मांग है कि परियोजना का विस्तार तभी कराया जाए जब सभी लोगों का पुनर्वास हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।