ड्रोन मूवमेंट व पीएम कार्यक्रम को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। अररिया जिले में सोमवार को चमकदार उड़ान वस्तुएं देखी गईं, जिन्हें संभावित ड्रोन मूवमेंट माना जा रहा है। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। अररिया जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में कथित ड्रोन मूवमेंट की खबरों और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित बिहार दौरे के मद्देनजर बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार देर शाम पोरस बॉर्डर से सटे इलाके खासकर घूरना और फूलका के पास आसमान में सात से आठ चमकदार उड़ान वस्तुएं देखी गईं। इसे संभावित ड्रोन मूवमेंट माना जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं । इस तरह की परिस्थिति को ले पूरे सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान तेज है। सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों और सिस्टर एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विशेष रूप से जोगबनी बॉर्डर पर ‘नो लीगल डॉक्यूमेंट्स, नो एंट्री की सख्त पालिसी लागू कर दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है। सीमा पर तैनात 56वीं बटालियन के सेना नायक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि सोमवार को खुली सीमा क्षेत्र में सात-आठ की संख्या में चमकते उड़ान वस्तुएं देखी गईं, जिनकी जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को दी गई। उन ऑब्जेक्ट्स पर हमारी सख्त नजर है। कहा कि चमकते ऑब्जेक्ट्स काफी ऊपर देखे गए । तमाम मेकैनिज्म को फॉलो किया जा रहा है । अन आईडेंटिफाईड फ्लाई ऑब्जेक्ट्स पर हमारी सख्त नजर है । तुरंत संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना प्रेषित की जा रही है। इसके साथ ही बॉर्डर पर नो लीगल डाक्यूमेंट्स नो एंट्री का प्रावधान लागू है। एक-एक व्यक्ति की जांच की जा रही है और बगैर जांच से गुजरे कोई बॉर्डर के इस पार या उस पर नहीं जा सकते हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया गतिविधियों का लाभ उठाकर भारत विरोधी तत्व नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश की कोशिश कर सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की जा रही है। इधर चमकते ऑब्जेक्ट्स के बारे में अमेरिका के स्टार लिंक से जुड़े सैटेलाइट एलोन मस्क के भी होने की चर्चा सुनी जा रही है । हालांकि इस पर किसी भी तरह की प्रशासनिक मुहर नहीं लगी है। खास बात कि प्रधानमंत्री के आगामी बिहार दौरे को लेकर पूरे सीमाई क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।